आगर आप भी इस सवाल की तालाश में यहां आए है तो आप सही जगह आए है। इसमें मैं बताऊंगा कि शेयर मार्केट में काम से कम कितना पैसा लगा सकते है।
शेयर मार्केट (Stock Market) में काम से कम कितना पैसा लगा सकते है?
दोस्तों, शेयर मार्केट में आप ₹1 से लेकर लाखो करोड़ो रुपए आप स्टॉक्स में लगा सकते है। यह शेयर की कीमत पर निर्भर करता है। अगर किसी शेयर की कीमत 10 पैसे भी है तो आप उस पर निवेश (invest) कर सकते है।
निवेश करने से पहले यह बात जान ले कि अगर आप कम कीमत वाले स्टॉक्स या शेयर में निवेश करते है तो यह बहुत ही नुकसान दे हो सकती है। इसलिए आप अच्छे रुपयों के साथ शेयर में निवेश करें।
तो यह बात आपको पता चल गई कि आपके पास कितना भी पैसा हो, आप निवेश कर सकते है। यह शेयर की दामों पर ही तय किया जाता है।
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में कम से कम कितना निवेश कर सकते हैं?
म्यूचुअल फंड के बारे में तो आपने सुन ही रखा होगा। इसमें आप SIP (Systematic investment plan) के जरिए कम से कम ₹500 महीने का निवेश कर सकते है। अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी नहीं पता है तो आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते है।
यह थोड़ा से सुरक्षित तरीका होता है मार्केट में निवेश करने का। थोड़ा सा, इसलिए बोल रहा हु क्योंकि आप मार्केट में निवेश कर रहे हो तो रिस्क हो गा ही। परंतु इसमें कम रिस्क रहता है, सीधे स्टॉक में निवेश करने के मामले में। क्योंकि इसमें आपका पैसा शेयर में ही लगा जाता है, मगर उसकी अच्छे से फंडामेंटल और टेक्निकल अनालसिस (Fundamental and Technical Analysis) की जाती है।
तो अगर आप म्यूचुअल फंड से शुरुआत करते है तो आपको कम से कम ₹500 का SIP करवा सकते है।
आईपीओ (IPO) में कितना पैसा लगा सकते हैं?
अब बात आती है कि आप आईपीओ यानी कि Intial Public Offering में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है।
जब आप आईपीओ में निवेश करते है तो आपको Lot के हिसाब से पैसा लगाना होता है। वही एक Lot की कीमत ₹13,000 से लेकर ₹14,000 तक देखने को मिलता है। एक Lot में कितने शेयर आ सकते है यह शेयर की कीमत पे निर्भर करता है। चलिए इसे एक उदाहरण से समझते है -
1. मान लीजिए कोई एक कंपनी अपना आईपीओ (IPO) लाती है जिसकी एक शेयर की Price Band ₹1000 की है। तो आपको यहां पर एक lot में 13 - 14 शेयर मिल सकता है।
2. अब दूसरी कंपनी अपना शेयर का आईपीओ ला रही है जिसका Price Band ₹500 का है। तो यहां पर आपको एक Lot में 26 - 28 शेयर मिलेगा।
यह जरूरी नहीं है कि आपको सिर्फ एक ही lot खरीदना है। अगर आप आईपीओ में निवेश करते है तो आप 14 Lot के लिए apply कर सकते है। मगर इससे ज्यादा lot के लिए apply नही कर सकते है। और आईपीओ में maximum इन्वेस्टमेंट आपकी रहती है वह 2 लाख के आस पास रहती है।
निष्कर्ष
यह सवाल का जवाब आपको मिल गया है कि आप शेयर मार्केट में काम से कम कितना पैसा लगा सकते है। अगर आपको और भी जानकारी इसके बारे में चाहिए तो आप कॉमेंट करें। उम्मीद करता हु कि यह आपको समझ आ गया होगा।
अगले किस विषय पर आपको आर्टिकल चाहिए यह भी आप कॉमेंट कर सकते है।
धन्यवाद
FAQ
प्रश्न - शेयर मार्केट में पैसा कब लगाएं?
उत्तर - शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सबसे अच्छा समय कभी भी हो सकता है। अगर आप मार्केट में अच्छे से रिसर्च करके, लंबे समय के लिए निवेश करते है तो आपको मुनाफा जरूर होगा। पर मेरे ख्याल से अगर आप कोई शेयर खरीदते है तो उसकी कीमत गिरने का इंतजार करें। अब शेयर की कीमत गिरने के बाद, अगर आपको लगता है की यह शेयर अब बढ़ेगी तो उसे खरीद ले। पर यह ध्यान रहे कि उस शेयर या स्टॉक की अच्छी रिसर्च आपके पास रहनी चाहिए।
प्रश्न - एक शेयर कितने का होता है?
उत्तर - शेयर की कीमत उसके मार्केट कैपिटलाइजेशन/शेयर की संख्या से पता चलती है। जैसे कि मान लीजिए Xyz नाम की कम्पनी 100 शेयर इश्यू की है और कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1 करोड़ की है तो एक शेयर की कीमत होगी ₹100,000।
प्रश्न - क्या मुझे शेयरों से अपना पैसा निकाल लेना चाहिए?
उत्तर - अगर आपने अच्छे से रिसर्च करके शेयर में पैसा लगाया है तो इसे लंबे समय के लिए रहने दीजिए। परंतु रिसर्च करने के बाद कोई बदलाब आता है शेयर में, जिससे आपको लगता है कि इस शेयर की कीमत गिर सकती है तो उसे बेच दीजिए। पर यह ध्यान दे कि अगर आपने अच्छे से रिसर्च कर रखी है, फिर भी शेयर की प्राइस नीचे गिरने लगी तो इस अवस्था में आप नुकसान अपना न करवाए। कुछ लंबे समय के लिए अपने शेयर को रहने दे।
प्रश्न - सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
उत्तर - कुछ सस्ते शेयर के नाम है, Quest financial limited, Johnson pharmacare, BLS infotech आदि।शेयर मार्केट में कई सारे सस्ते शेयर है मगर उसकी फंडामेंटल सही नही है। अगर आप सस्ते शेयर में निवेश करते है तो आपको मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न मिल ही सकता है परन्तु उतना नुकसान भी हो सकता है।