शेयर मार्केट क्रैश क्या होता है | शेयर मार्केट क्रैश में मुनाफा कैसे कमाए | आज शेयर मार्केट गिरने का कारण 2022 | शेयर बाजार की भविष्यवाणी 2022 | शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स |Will market crash again? | Market crash meaning
इस लेख में हम डिटेल में बात करने वाले है share market crash के बारे में। शेयर मार्केट क्रैश के वजह से बहुत सारे निवेशकों को अरबों रुपए का नुकसान हो जाता है। इस क्रैश के वजह से निवेशकों को नुकसान का सामना करना ही पढ़ता है परंतु इसके साथ साथ यह कुछ और कर बैठते है।
इसलिए इस पर आर्टिकल लिखना और आपको मार्केट क्रैश में क्या करना है। इस पर जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए ताकि आप मार्केट क्रैश में भी मुनाफा कमा सके। इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए गा।
शेयर मार्केट क्रैश क्या होता है (what is share market crash)
Share market में जब भी शेयरों की कीमत में लगातार 10-15 दिनों से गिरावट देखी जाती है तो उसे आम तौर पर मार्केट क्रैश कहते है। मार्केट क्रैश सिर्फ 10 या 15 दिनों का नही होता उससे ज्यादा दिनों तक भी मार्केट में गिरावट देखी जाती है। और इन कुछ दिनो में काफी लोगों का नुकसान हो जाता है।
जब भी शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में क्रैश आता है तो लगभग सारे स्टॉक्स की कीमत गिरने लगती है और आपका पोर्टफोलियो (portfolio) लाल दिखाई देता है। लाल दिखाने का मतलब शेयर की कीमत गिरती हुई दिखाई देती है।
ऐसी स्थिति में निवेशक अपना पैसा लगाने में कतराते है और मार्केट की स्थिति "Bearish" हो जाती है। Bearish हो जाने का मतलब मार्केट में इस स्थिति में कोई पैसा निवेश नहीं करना चाहता जिसके वजह से शेयर की कीमत गिरती चली जाती है।
तो अब बात आती है कि ऐसा क्या होता है की शेयर की कीमत इतनी गिर जाती है। उसके बारे में अभी हम बात करेंगे।
यह भी पढ़े - शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कैसे कमाए?
शेयर मार्केट क्रैश के पीछे क्या कारण होता है (What is the reason behind the share market crash)
तो दोस्तों, शेयर की कीमत गिरने के पीछे अनेक कारण होते है। शेयर या स्टॉक के गिरावट में एक कारण नहीं होता क्योंकि यह अलग-अलग स्थिति पे निर्भर करता है। तो कुछ कारणों के बारे में अभी हम चर्चा करेंगे जिसके वजह से शेयर मार्केट क्रैश होती है।
प्राकृतिक प्रकोप (Natural Disaster) के वजह से शेयर मार्केट क्रैश क्यों होता है
अगर किसी देश में शेयर मार्केट क्रैश हो रहा है तो इसके सबसे बड़ा कारण प्राकृतिक प्रकोप भी हो सकता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल में ही आया हुआ वायरस covid-19 के बारे में आपने सुन ही रखा होगा। Covid-19 के वजह से भी भारत के आर्थिक स्थिति में काफी प्रभाव पड़ा है। जिसके कारण भारत का शेयर बाजार में काफी गिरावट देखा गया है।
सिर्फ भारत में नहीं इस वायरस के वजह से पूरा दुनिया में प्रभाव पड़ा और पूरे विश्व को हिला कर रख दिया। प्राकृतिक प्रकोप के उदहारण बहुत सारे है जैसे कि - सुनामी, बाढ़, तूफान आदि के कारण शेयर बाजार में प्रभाव पढ़ता है।
मार्केट overvalued होने के कारण शेयर मार्केट क्रैश क्यों होता है
मार्केट क्रैश होने का सबसे बड़ा कारण मार्केट ओवरवैल्यूड (overvalued) होना भी है।
जब भी मार्केट में तेजी देखी जाती है तो ज्यादा से ज्यादा लोग अपना पैसा शेयर मार्केट में पैसा लगाकर मुनाफा कमाना चाहते है। जिसके वजह से मार्केट में काफी तेजी देखने को मिलता है और मार्केट ओवरवैल्यूड हो जाता है।
तो अब बात आती है कि इसके कारण मार्केट क्रैश क्यों होता है ? जो मार्केट के बड़े खिलाड़ी है जैसे कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (FIIs) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (DIIs)। यह सब मार्केट ओवरवैल्यूड होने के वजह से शेयर को बेचना शुरू कर देते है जिसके वजह से मार्केट में गिरावट आने लगती है। FIIs और DIIs जब शेयर बेचते है तो मार्केट इस लिए इतना टूटता है क्योंकि इनकी इन्वेस्टमेंट करोड़ों में होता है।
FIIs और DIIs मार्केट ओवरवेल्य होने के कारण स्टॉक इसलिए बेचते है क्योंकि इन्हें पता रहता है कि मार्केट करेक्ट जरूर होगा। जिसके वजह से मार्केट में गिरावट आएगी।
यह भी पढ़े - शेयर मार्केट में वॉल्यूम क्या होता है?
आर्थिक मंदी के कारण शेयर मार्केट क्रैश क्यों होता है
देश में चल रही आर्थिक मंदी भी एक बड़ा कारण है शेयर मार्केट क्रैश का। यह कैसा होता है, इसे हम विस्तार में जानेंगे। आर्थिक मंदी जब आती है तो डिमांड में कामी आती है। जिसके वजह से उत्पादन कम होता है, और यह शेयर मार्केट में गिरावट का कारण बन जाता है।
इसके वजह से देश का विकाश की प्रक्रिया धीमा पढ़ जाता है। और ऐसे आर्थिक मंदी स्टॉक मार्केट में क्रैश का सबसे बड़ा कारण बन जाता है।
युद्ध की स्थिति और राजनीतिक अस्थिरता के कारण शेयर मार्केट क्रैश क्यों होता है
युद्ध की स्थिति भी सीधे तौर पर शेयर मार्केट में गिरावट का कारण बनता है। अगर किसी दो या इससे अधिक देशों के बीच युद्ध की स्थिति बनी हुई है, तो यह भी शेयर मार्केट में भारी गिरावट का वजह बन सकता है।
और अगर किसी देश में राजनीतिक अस्थिरता होती है तो यह भी मार्केट में प्रभाव डाल सकता है। राजनीतिक नीति को लेकर काफी सारे निवेशक सक्रिय रहते है। अगर कोई राजनीतिक नीति में बदलाव आती है यह फिर राजनीतिक अस्थिरता का कुछ कारण बनता है तो ऐसे में भी शेयर मार्केट में गिरावट देखने को मिलता है।
स्टॉक मार्केट में क्रैश के प्रभाव (effects of stock market crash)
स्टॉक मार्केट क्रैश तो कोई रोक नहीं सकता। जब भी कोई ऐसी स्थिति बनती है जिससे शेयर मार्केट में क्रैश देखने को मिल सकता है तब लगभग सभी निवेशक डर जाते है। इसके कारण निवेशक अपना पैसा शेयर मार्केट से निकालने लगते है और देखते ही देखते शेयर मार्केट टूटने लगती है। ऐसे में काफी निवेशक अपना नुकसान कर बैठते है।
तो हम कुछ प्रभाव जान लेते है जोकि शेयर मार्केट में गिरावट के कारण होती है।
• जब मार्केट गिरने लगता है तो निवेशक अपना पैसा नुकसान में ही निकालने लगता है। क्योंकि वह यह सोचते है कि मार्केट और भी गिरेगा और उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
• मार्केट क्रैश के कारण, छोटी छोटी कंपनिया को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है। जिसके कारण कुछ कंपनियों को तो बंद भी होना पड़ता है।
• कंपनी में चल रही मंदी के कारण, लोगों को बेरोजगार भी होना पड़ जाता है।
यह भी पढ़े - ₹5 से कम कीमत वाले शेयर
शेयर मार्केट क्रैश में मुनाफा कैसे कमाए (how to make profit in share market crash)
तो दस्तों, मार्केट में गिरावट आने के कारण नुकसान तो होता ही है। पर इसके विपरित कुछ निवेशक गिरावट का फायदा उठा कर बहुत मुनाफा कमाते है। वो क्या तरीका अपनाते है मार्केट क्रैश में मुनाफा कमाने के लिए अभी हम जानेंगे।
तो गिरावट में मुनाफा कमाने के कई तरीके है। तो हम उनमें से कुछ तरीकों के बारे में जानेंगे।
• शॉर्ट सेलिंग कर के मुनाफा कमाए - जी हां दोस्तों, मार्केट में आप शॉर्ट सेलिंग करके पैसा कमा सकते। अब बात आती है कि यह शॉर्ट सेलिंग क्या होता है?
शॉर्ट सेलिंग में आपका ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है। बस जब मार्केट गिर रहा होता है उसमे आपको शेयर को बेचना होता है। यह हो सकता है कि आपको समझ नही आ रहा हो। मगर में इसके बारे में बताने लगा तो यह आर्टिकल बहुत बड़ी हो जाएगी। तो आगर आप शॉर्ट सेलिंग पर आर्टिकल चाहते है तो comment करे। हम आपके लिए जरूर इसके बारे में विस्तार से बताएंगे अगले आर्टिकल में।
• आप मार्केट क्रैश में शेयर खरीद कर भी पैसा कमा सकते है।
इसमें यह होता है कि आपको शेयर के प्राइस काम होने पर और भी शेयर खरीदे लेना है। आपको उसी शेयर को खरीदना है जिसका फंडामेंटल अच्छा हो और आपको लगता है कि उसकी शेयर प्राइस पढ़ सकती है। तो चलिए इसे हम एक उदाहरण से समझते है।
उदाहरण - मान लीजिए आपने कोई XYZ कंपनी के 1000 शेयर खरीदे हुए हो, जिसका एक शेयर का कीमत ₹100 का था। और मार्केट में गिरावट आने के कारण इस शेयर की कीमत ₹60 की हो गई है। और यह आपको यकीन है कि भविष्य में इस शेयर का कीमत ₹100 से ऊपर जायेगा। तो आप इस शेयर की ओर 1000 मात्रा को खरीद कर रख ले। जिससे आपके शेयर की एवरेज वैल्यू (Average value) (100 + 60)/2 = ₹80 की हो जाएगी। और आपको मुनाफा भी होगा तो इसी हिसाब से होगा।
निष्कर्ष
शेयर मार्केट क्रैश क्या होता है और share market crash का फायदा कैसे उठा सकते है इसके बारे में हमने आपको बताने का पूरा प्रयास किया है। आगर आपको यह लेख अच्छा लगता है तो इसे आपने दोस्तों या परिवारों को जरूर share करे।
अगर आपको इसके बारे में और भी इंफॉर्मेशन चाहिए तो आप कॉमेंट कर के बता सकते है। हम आपकी प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।
FAQ
प्रश्न - शेयर बाजार क्यों गिर रहा है?
उत्तर - अभी शेयर मार्केट का गिरने का सबसे बड़ा कारण रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग है। जो पूरा शेयर मार्केट को हिला कर रख दिया है। यह पूरे देश के इकोनॉमी में प्रभाव डाल रही है जिसके वजह से सिर्फ भारत का नही बल्कि और भी देशों के शेयर बाजार में उथल पुथल मची हुई है।
प्रश्न - मार्केट क्रैश कब होता है?
उत्तर - शेयर बाजार किरने के कई कारण हो सकते है जैसे कि मार्केट का ओवरवैल्यूड होना, राजनीतिक में बदलाब, प्राकृतिक प्रकोप जैसे कई कारण के वजह से मार्केट गिर रहा है।
प्रश्न - स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
उत्तर - स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले यह ध्यान में रखे कि आप जिस कम्पनी में निवेश कर रहे हो, उसकी फंडामेंटल मजबूत होनी चाहिए। और आप किसी ओर के बातों में आके निवेश न करें। आपको खुद से कम्पनी की फंडामेंटल को समझ कर निवेश करना चाहिए।
यह भी पढ़े -
Also read - Share Market News