शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कैसे करें | पैसिव इनकम | पैसिव इनकम कमाने के तरीके | पैसिव इनकम के स्रोत | पैसिव इनकम सोर्स | passive income kya hota hai | Passive Income Ideass In Hindi passive income kaise banaye
वो कहता है न कि "अगर आप सोते समय पैसा कमाने का कोई स्रोत नहीं बना पाते, तो आपको मरते दम तक काम करना पड़ेगा "। हां दोस्तों, सोते वक्त भी कमाना बिलकुल संभव है। और पैसिव इनकम (Passive income) कैसे कमाना है आज हम इस लेख में जानेंगे।
शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कैसे करें? ( Share market se passive income kaise karen)
तो आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है कि शेयर मार्केट से Passive Income कैसे कमा सकते है। आपको कुछ ऐसे माध्यम मैं बताऊंगा जिससे शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कमाना बहुत ही आसान हो जाएगा।
अगर आप शेयर मार्केट से पैसिव इनकम करना चाहते है तो मैं आपको बता दू कि आपके पास थोड़ा सा भी शेयर मार्केट के बारे में पता रहना चाहिए। ताकि आपको नुकसान न हो और आप पैसिव इनकम कमा सके।
तो सबसे पहले हम जान लेते है कि passive income kya hota hai के बारे में। क्योंकि लोग तो पैसिव इनकम कमाना चाहते है मगर उन्हें पता ही नही रहता कि पैसिव इनकम क्या होता है के बारे में। तो आप लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको पता चल जाए passive income meaning in hindi क्या है।
यह भी पढ़े - ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए
पैसिव इनकम क्या होता है (passive income kya hota hai)
पैसिव इनकम वह कमाई होता है जिसमे आपको काम नही करना पड़ता और पैसे आते रहते है। बस आपको एक बार मेहनत करना पड़ता है पैसिव इनकम का स्रोत (source) बनाने के लिए उसके बाद आपको काम नही करना पड़ता है और आपको पैसे आते रहेंगे।
अगर हम इसे उदाहरण के रूप में समझे तो, मान लीजिए कोई व्यक्ति नौकरी करता है तो उसकी इनकम तब तक होगी जब तक वो नौकरी करता रहेगा। परंतु पैसिव इनकम में ऐसा नहीं है, इसमें आपको एक बार मेहनत कर के स्रोत बनाना है और वह आपको पैसा देता रहेगा।
पैसिव इनकम का स्रोत (source) कुछ भी हो सकता है, जैसे कि - घर को किराए पर देना, कार किराए पर देना, कंपनी से लाभांश मिलना, जिसके बारे में अभी हम बातें करने वाले है। ऐसे कई तरीके है जिससे आप पैसिव इनकम कमा सकते है।
पैसिव इनकम आइडियाज इन हिंदी (passive income ideas in hindi)
तो हम कुछ पैसिव इनकम आइडियाज को जानेंगे, कि आप शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कैसे कर सकते है। शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कमाने के कुछ तरीके है जैसे कि -
• Dividend से पैसिव इनकम कमा सकते है
• शेयर की कीमत बढ़ने पे पैसिव इनकम कमा सकते है
तो इसके बारे में अच्छे से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको सब कुछ passive income ideas in hindi के बारे मेंअच्छे से समझ आ जाए।
डिविडेंड से पैसिव इनकम कैसे कमाए (Dividend se passive income kaise kamaye)
अगर आप शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में निवेश करते है तो आपको डिविडेंड (Dividend) के बारे में पता होगा। अगर आपको पता नही है तो मैं आपको बता देता हु कि डिविडेंड का मतलब लाभांश होता है। लाभांश का मतलब होता है कि कम्पनी अपने लाभ का कुछ हिस्सा अपने शेयर होल्डर (share holder) को दे देती है।
अगर हम इसे आसान सब्दों में समझे तो, मान लीजिए कोई कम्पनी ने 1000 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है। अब कंपनी के पास दो विकल्प बचता है।
पहला - या तो यह कंपनी इस प्रॉफिट को अपने बिजनेस को बड़ा करने में इस्तेमाल करे। जिससे इस कंपनी की स्टॉक या शेयर की प्राइस बढ़ेगी और निवेशकों को प्रॉफिट होगा।
दूसरा - या फिर कंपनी अपने प्रॉफिट को अपने शेयर होल्डर में बांट दे जिससे इनके शेयर होल्डर को प्रॉफिट मिलता है। और कुछ पैसों को अपने बिजनेस को बड़ा करने में इस्तेमाल करती है।
यह भी पढ़े - शेयर मार्केट में वॉल्यूम क्या होता है
डिविडेंड कब मिलता है? (Dividend kab milta hai)
जब भी कंपनी को मुनाफा होता है और कंपनी उस मुनाफे को अपने शेयर होल्डर के साथ बांट देती है तो उसे डिविडेंड कहते है। हालांकि डिविडेंड आपको तब मिलता है जब कंपनी को प्रॉफिट होता है और कंपनी यह तय कर लेती है कि इसे डिविडेंड के तौर पर दे देनी चाहिए।
अगर आप कोई डिविडेंड देने वाले स्टॉक्स या शेयर में इन्वेस्ट करते है तो कम्पनी की प्रॉफिट का हिस्सा डिविडेंड के रूप में आपको मिल जाता है। डिविडेंड आपको आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिया जाता है।
बहुत सारी ऐसी कंपनीज है जो आपको अच्छा खासा लाभांश देती है। डिविडेंड आपको प्रति शेयर पे मिलता है। यानी कि अगर आप किसी कंपनी का 10,000 शेयर खरीदे हुए है। और वह कंपनी प्रति शेयर ₹50 का डिवेंडेंड यानी की लाभांश दे रही है। तो आपको पूरा 10,000 × 50 = ₹500,000 मिलेंगे जो आपके सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
एक कंपनी साल में कितने बार डिविडेंड देती है (Ek company saal Mai kitne baar dividend deti hai)
एक कंपनी साल में 3 - 4 बार डिविडेंड देती है। Dividend कितने बार देना है यह कंपनी तय करती है। कोई भी कंपनी यह नहीं बता सकती की उसे कितने बारे डिविडेंड देना है। अगर कंपनी को मुनाफा होगा तो वह उस हिसाब से डिविडेंड देगी।
शेयर की कीमत बढ़ने पे पैसिव इनकम कमाए
तो दोस्तों, डिविडेंड के अलावा आप शेयर मार्केट से पैसिव इनकम शेयर की कीमत बढ़ने पर भी कमा सकते है। अगर आप किसी कंपनी की शेयर को खरीद कर रखते है और बाद में उसकी कीमत बढ़ जाती है तो आप उसे बेच कर मुनाफा कमा सकते है। शेयर की प्राइस से पैसिव इनकम कमाना बहुत ही आसान है। परंतु आपको लंबे समय तक स्टॉक को खरीद कर रखना होगा।
तो दोस्तों, आप शेयर की प्राइस बढ़ने पर भी पैसा कमा सकते है और शेयर पे डिविडेंड मिलने पर भी पैसा कमा सकते है।
अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश कर के पैसिव इनकम कमाने की सोच रहे है तो यह बात जान ले। अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज नहीं है तो इससे दूर रहे। क्योंकि शेयर मार्केट में रिस्क भी बहुत ज्यादा है। यह से लोग पैसा कमाते ही है पर कुछ लोग पैसा गवाते भी है। इसलिए शेयर मार्केट में आप निवेश करते है तो सोच समझ कर करें।
निष्कर्ष
तो यह सब तरीके से आप घर बैठे शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कमा सकते है। बस आपको थोड़ा सा नॉलेज होना जरूरी है शेयर मार्केट के बारे में और आप अच्छा - खासा मुनाफा यह से कमा सकते है।
तो मैं उम्मीद करता हु कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। और मैं आसा करता हु कि यह लेख से आपको कुछ चीजे सीखने को मिली होगी।
तो अगर आपको यह लेख पसंद आई है तो आपने मित्रों या परिवारों के साथ जरूर शेयर करें।
FAQ
प्रश्न - पैसिव इनकम का मतलब क्या है?
उत्तर - पैसिव इनकम का मतलब होता है कि काम किए बिना पैसे आना। बस आपको एक बार मेहनत करना पड़ता है पैसिव इनकम का स्रोत बनाने के लिए। उसके बाद आप काम करो या नही, आपको पैसा आता रहेगा।
प्रश्न - एक्टिव इनकम और पैसिव इनकम क्या है?
उत्तर - एक्टिव इनकम वह इनकम होता है जिसमे आप जितना काम करोगे उतना ही पैसा आएगा और काम नही करोगे तो पैसा नही आयेगा। पर इसके विपरीत, पैसिव इनकम वह इनकम होता है जिसमे आपको काम नही करना पड़ता है और पैसा आता रहता है।
यह भी पढ़े -