Multibagger Penny stocks for 2030, देगा दमदार रिटर्न - pourit

तो दोस्तों, आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है Multibagger Penny stocks for 2030 के बारें में। तो यह स्टॉक्स के नाम जानने से पहले मैं आपको बता दू कि, अगर आप बताए गए स्टॉक्स में निवेश करते है तो खुद से एक बार स्टॉक्स का फंडामेंटल एनालिसिस कर ले।

मैं जो आपको शेयर के नाम बताने वाला हु उसकी फंडामेंटल लगभग अच्छी है। और यह शेयर फ्यूचर मैं ग्रोथ दिखा सकती है।


Multibagger Penny stocks for 2030

Multibagger Penny stocks for 2030


अब बात आती है कि मल्टीबेगर स्टॉक्स क्या होता है और क्या इसमें निवेश करना सही रहेगा की नही। तो मैं आपके जानकारी के लिए बता दू कि Multibagger stocks वह स्टॉक्स होता है जो आपके पैसे को कुछ सालो में ही दोगुना, तिनगुना या फिर चारगुना करने की छमता रखता है। और इसमें रिस्क भी उतना ही होता है। इसमें निवेश करना है की नही यह पूरे तरीके से आपके फेसला पे निर्भर करता है।

Multibagger Penny stocks for 2030 list


• Gateway Distriparks Ltd
• Trident Ltd

Gateway Distriparks Ltd


यह कंपनी एक लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइड करने का काम करती है। इस कंपनी की भूमिका तब आती है जब किसी कंपनी को अपना माल एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का होता है। चाहे वह रोड ट्रांसपोर्ट, एयर ट्रांसपोर्ट, बस ट्रांसपोर्ट, और वाटर ट्रांसपोर्ट ही क्यू ना हो, यह सारे ट्रांसपोर्ट की सुविधा देती है। 

Gateway Distriparks Ltd भारत की सबसे बड़ी temperature Controlled logistics सर्विस प्रोवाइडर है।

Trident Ltd


Trident कंपनी का नाम तो आप लोगों ने सुन ही रखा होगा। यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है तो इसे अच्छे से पढ़िए।

यह कंपनी धागा, कपड़ा, पेपर और केमिकल बनाने का काम करती है। इस कंपनी का 26% रेवेन्यू धागा बनाने से ही आता है और हम आपको बता दे ही यह इंडिया की तीसरी सबसे बड़ी धागा बनाने वाली कंपनी है।

इसके साथ साथ Trident की 54% रेवेन्यू Home Textile से आता है। इसमें यह bed sheets, Terry Towels आदि जैसे उत्पादों का निर्माण करती है। और बाकी का 20% रेवेन्यू पेपर और केमिकल सेक्टर से आता है। 

तो आप इन सब से अंदाजा लगा ही सकते हो कि यह कंपनी कितनी बड़ी है और भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगी।


निष्कर्ष


तो दोस्तों, में उम्मीद करते हु कि आपको Multibagger Penny stocks for 2030 के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा। और अगर आप बताए गए स्टॉक्स में निवेश करते है तो अपने रिस्क पर करें, और कृपया लोन लेकर निवेश न करें।

अगर आपके मन में कोई संदेह है तो आप कॉमेंट कर के पूछ सकते है। तो चलिए मिलते है एक नए आर्टिकल के साथ।

FAQs


प्रश्न: कौन सा पैनी स्टॉक मौलिक रूप से मजबूत है?

उत्तर: मार्केट में ऐसे बहुत सारे पैनी स्टॉक्स है जो मौलिक रूप से मजबूत है। जैसे कि PTL Enterprises, 3P Land Hold, First Custodian जैसे कई सारे स्टॉक्स अच्छा रिटर्न दे सकती है।

प्रश्न: कौन सा पैनी स्टॉक मल्टीबैगर बन जाएगा?

उत्तर: ऐसे हमलोग बता नही सकते कि कौन सा पैनी स्टॉक मल्टीबैगर बन जाएगा। लेकिन उसके फंडामेंटल देख कर हम अनुमान लगा सकते है कि भविस्य में स्टॉक्स कैसा प्रदर्शन कर सकते है। उनमें से कुछ स्टॉक्स के नाम ऊपर बता दिया गया है।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.