Gillette India Limited Dividend
Gillette India Limited के शेयर होल्डर के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेजर और ब्लेड (Razor and Blade) बनाने वाली यह कंपनी ₹36 प्रति शेयर का डिविडेंड एलान किया है। इस कम्पनी कि डिविडेंड प्रतिशत वैल्यू 360% है जोकि काफी अच्छा है।
डिविडेंड की Ex - Date 10 नवंबर 2022 निकल कर आ रही है। अगर आपको इस कम्पनी के लाभांश का फायदा उठाना है तो आपको ex-date से पहले इस कम्पनी के शेयर को खरीद कर रखना होगा। तभी डिविडेंड आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े - शेयर मार्केट से पैसिव इनकम कैसे कमा सकते है?
Gillette India Limited fundamental
इस कम्पनी ने 1 महीने में 4.31% का रिटर्न दिया है। और आज यानी कि गुरुवार को जिलेट की शेयर NSE पर ₹5,434 से गिरकर ₹5,404 आ पहुंचा। हालांकि इस कम्पनी का शेयर पिछले एक साल में -9.93% का रिटर्न दिया है। जबकि 1 जनवरी 1999 को जब जिलेट का कारोबार NSE में सुरु हुआ है, तब से लेकर अभी तक इसने 523.39% का रिटर्न दिया है।
अगर हम इस कम्पनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन देखे है तो यह अभी ₹17,675 करोड़ निकल कर आ रहा है। अभी जिलेट (Gillette) की EPS ₹88.79 का है जो इसकी कीमत के हिसाब से सही नही है। इसके अलावा आप इस कम्पनी के फंडामेंटल नीचे देख सकते है।
Mkt Cap - 17,675Cr
ROE - 35.07%
P/E Ratio(TTM) - 61.09
EPS(TTM) - 88.79
Div Yield - 1.27%
Industry P/E - 66.36
Book Value - 264.25
Debt to Equity - 0.00
निष्कर्ष
तो दोस्तों, यही न्यूज आपलोगो के साथ शेयर करनी थी कि Gillette ने डिविडेंड एलान किया है। अगर आप भी इस शेयर में निवेश करना चाहते है तो सोच समझ कर करें। कही ऐसा ना हो कि आप डिविडेंड के लालच में अपना नुकसान न कर बैठे। और अगर निवेश कर ही रहे है तो लंबे समय के लिए करें।
इसे जुड़ी और जानकारी के लिए आप कॉमेंट कर सकते है और कोई भी संदेह है तो वह भी आप कॉमेंट में पूछ सकते है।
FAQ
प्रश्न - जिलेट कंपनी कौन कौन सा प्रोडक्ट बनाती है?
उत्तर - जिलेट कंपनी Gillette Shaving Gel, Foam,Gillette Mach 3, Trimmer, Shaving Cream, Gillete Fusion और Gillette Aftershave जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है।
प्रश्न - जिलेट कंपनी के ऑनर कौन है?
उत्तर - Procter & Gamble Company (P&G) जिलेट कंपनी को ऑन करती है।
यह भी पढ़े -
Also read :- Multibagger Penny Stocks For 2030