दोस्तों, स्वागत है अपका आज के इस ब्लॉग में जिसमे हम बात करने जा रहे है students online paise kaise kamaye के बारे में। तो आज का ब्लॉग बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि बहुत दिनो से हमे students पूछ रहे थे कि आप student ghar baithe paise kaise kamaye के उपर ब्लॉग क्यू नही लिखते। इसलिए में आपके साथ आज ऐसे 5 तरीके बताने जा रहा हु जिसके बदौलत students study ke sath paisa कमा सकते है।
आज के बढ़ते हुई महंगी की वजह से पढ़ाई करना मुस्किल हो गया है क्योंकि Study materials का दाम आसमान छू रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स को काफी परेशानी होती है पढ़ाई करने में जिसके वजह से वह अपने exam में अच्छा स्कोर नही कर पाते। इसलिए बच्चे अपने पढ़ाई की जरूरतों को पूरा करने के लिए study ke sath paisa kaise kamaye का निवारण जानना चाहते है।
तो ऐसा में बच्चो को बताना चाहूंगा की अपने पैसे की समस्या को लेकर चिंता न करें क्योंकि सही समय पे सारे समस्या का हल मिल जाता है। इसलिए में इस ब्लॉग के माध्यम से आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहा हु जिसमे आप कम समय देकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ताकि आपकी पढ़ाई में कोई आंच न आए। तो चलिए अब बात करते है student ghar baithe paise kaise kamaye के बारे में।
Students online paise kaise kamaye
तो दोस्तों, मैं आपको सबसे पहले बताना चाहूंगा की online paise kamana इतना भी आसान नहीं होता जितना लोग सोचते है। आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कुछ समय देना पड़ेगा।
तो आज के आर्टिकल में मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे Students पैसा कमा सकते है। यह 18 साल से ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स के लिए है। क्योंकि हम इस ब्लॉग में कुछ ऐसे App के बारे में बात करने वाले है जो Demat account खुलवाने की सुविधा देती है। और इस Apps में काफी सारे ऑफर आते है जिसके बदौलत आप Refer and Earn प्रोग्राम के द्वारा 1200 रुपए तक प्रति account open commision पा सकते है। इसके आलावा और भी अलग - अलग तरीके की बात करेंगे जिनसे Students आसानी से पैसा कमा सकते है।
इसमें जो डॉक्यूमेंट्स लगेगी वो कुछ इस प्रकार है।
• PAN card
• Aadhar card
• Bank Account
तो बात आती है की ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए किन किन चीजों की आवस्कता होती है। तो चलाइए अब हम विस्तार से बात करते है इसके बारे में।
Online पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए
तो दोस्तों, जो मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जो जरूरी चीजों की आवश्यकता है वो कुछ इस प्रकार है -
• इंटरनेट सुविधा
• मोबाइल फोन/लैपटॉप
• बैंक अकाउंट
• ऊपर बताई गई डॉक्यूमेंट्स
• स्किल
Students paise kaise kamaye
दोस्तों, स्टूडेंट्स ऑनलाइन पैसे बहुत सारी तरीके से पैसा कमा सकते है। अगर मैं आपको सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को बताऊं तो यह ब्लॉग बहुत ही लंबा हो जायेगा। इसलिए मैं आपको कुछ ही तरीके बताऊंगा जिससे स्टूडेंट्स घर बैठे पैसा कमा सकते है।
तो आइए जानते है स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए के बारे में। तो जो सबसे पहला ऑप्शन आता है ऑनलाइन पैसे कमाने का -
Groww App
Groww App एक बेहतरीन एप है जिसके द्वारा लोग इन्वेस्टमेंट करते है। अगर आपने इसका नाम सुन रखा हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात है और जिससे इसके बारे में नहीं पता है उसे में बताना चाऊंगा। Groww App से आप Refer And Earn करके लाखों रुपया कमा सकते है। ऐसा मैं नहीं बोल रहा, ऐसा लोग बोलते है कि वह इसके माध्यम से लाखों रुपए कमा रहे है। हमने भी देखा है की यह app काफी अच्छा है उनके लिए जो शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते है और जो Referral program से पैसा कमाना चाहते है।
अभी Groww App में आपको एक रेफर का 400 रुपए तक मिलता है। यानी की अगर आप अपने 10 दोस्तों को रेफर कर दिया तो आप 4000 रुपए आसानी से कमा लेंगे और 100 लोगों को रेफर कर लिए तो 40,000 रुपए।
Angel one App
Angel one App भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट या फिर ट्रेड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह भी भारत की एक बेहतरीन स्टार्टअप है जो इन्वेस्टमेंट लोगों के लिए आसान कर देती है।
Angelone के Refer and Earn program के द्वारा आप 1 रेफर का 300 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक आराम से कमा सकते है। इसकी रेफरल प्रोग्राम चेंज होती रहती है तो हो सकता है कि जब आप इसे download करे तो कुछ और ऑफर चल रहा हो।
अब बात आती है आज के तीसरे एप्लीकेशन कि जिससे स्टूडेंट्स study ke sath paisa kaise kamaye एंगे।
Gromo App
Gromo एक प्लेटफार्म है जिसके मदद से आप फाइनेंशियल प्रोडक्ट बेचवाके ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। इसमें आपको एक sell का 6000 रुपए तक का कमीशन मिलता है। इसकी मदद से आप जो फाइनेंशियल प्रोडक्ट बेचवा सकते है वह कुछ इस प्रकार है -
• Credit card
• Demat account
• Saving account
और भी कई सारे फाइनेंशियल प्रोडक्ट आपको इसमें देखनेको मिल जायेगे।
Gromo के Refer And Earn प्रोग्राम से भी पैसा कमाना आसान है। इसमें आपको 10% का कमीशन मिलता है जब आपने जिसको रेफर किया है वह कुछ फाइनेंशियल प्रोडक्ट बेचवाता है तो। इसे हम एक उधारण से समझते है -
मान लीजिए आपने Gromo को अपने एक फ्रेंड Y को रेफर किया। अब जब Y किसी को फाइनेंशियल प्रोडक्ट बेचता है जिसमे Y को 500 रुपए कमीशन मिलेगा। तो आपको भी 500 रुपए का 10% मिलेगा यानी की 50 रुपए मिलेगा। यह अमाउंट आपको हर बार मिलेगा जब अपका फ्रेंड Y किसी को फाइनेंशियल प्रोडक्ट बेचेगा।
निस्कर्स (students online paise kaise kamaye)
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए पढ़कर सब कुछ आपको समझ आ गया होगा। उम्मीद करता कि, आपको स्टूडेंट पैसा कैसे कमाए से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। और मैं उम्मीद करता हु कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपके पास कोई अन्य लोन संबंधी प्रश्न है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे। आज की पोस्ट में केवल इतना ही।
तो बता दें इसमें आपको बताया गया है कि student ghar baithe paise kaise kamaye। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
प्रश्न. भारत में छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
भारत में ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे कि आप ब्लॉगिंग से पैसा कमा सकते है, एफलिएट मार्केटिंग से पैसा कमा सकते है। यह कुछ तरीके है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
प्रश्न. भारत में छात्रों के लिए ऑनलाइन कमाई करने वाले ऐप?
ऑनलाइन एप से पैसे कमाना है तो आप gromo, Upstox, जैसे प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर के हर दिन 1000 रुपया तक कमा सकते है।
प्रश्न. मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका?
मोबाइल से पैसे कमाने का तरीका हम इस ब्लॉग में डिस्कस कर चुके है। इसके आलावा आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर के भी पैसा कमा सकते है। इसकी जानकारी आपको यहां से मिल जायेगी।
प्रश्न. बिना इन्वेस्टमेंट वाले छात्रों के लिए भारत में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए Refer and Earn program काफी अच्छा माध्यम बन जाता हुआ पैसे कमाने का।