Kreditbee loan App se loan kaise le ( क्रेफिटबी से लोन कैसे ले )
लोग कहते हैं कि जीवन में पैसा सब कुछ नही है परंतु पैसों के बिना जीवन नही है। लोगों को कभी ना कभी पैसों को जरूरत पड़ती ही है क्योंकि आज के जीवन काल में पैसा ही सब कुछ है। लोगों को की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन चाहिए होता है। जैसे कि - बच्चो को अच्छे स्कूल से शिक्षित करवाना, अपना खुद का व्यापार शुरू करवाना, घर बनवाना जैसे कई अन्य कामों के लिए पैसा चाहिए होता है। अगर आपको भी पैसों की जरूरत है और आप किसी के सामने हाथ फैलाना नहीं चाहते, तो में आपको एक ऐसे एप के बारे में बताने जा रहा हु जिससे आप बड़े आसानी से लोन ले सकते है।Kreditbee se loan kaise le आज इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है kreditbee के बारे में। सायद आपने इस एप्लीकेशन का नाम सुन रखा होगा। यदि आप इसके बारे में कुछ नही जानते तो इस ब्लॉग के अंत तक बने रहिए ताकि आपके सारा प्रश्न का उतर मिल जाए।
Kreditbee लोन app क्या है
Kreditbee app NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है और RBI के नियमो का पालन करती है। इसलिए आप Kreditbee App से बिना किसी संकोच के लोन ले सकते है। यह हम लोगों को कम इंटरेस्ट रेट पर Personal loan देने का काम करती है। यह लोन एप 10 मई 2018 को playstore पे आई थी और आज इसका 1 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुका है। Kreditbee App को playstore पे 800k+ लोगों ने 4.5⭐ की रेटिंग दी है। इसमें मिलने वाले लोन बहुत ही जल्दी अप्रूव हो जाता है इसलिए kredibee लोगों के लिए पसंदीदा लोन एप बन चुका है।
Kreditbee loan App eligibility
अब हम बात करने वाले है Kreditbee के कुछ eligibility के बारे में। जिसे आप पूरा करेंगे तभी लोन लेने में आपको आसानी होगी। तो चलिए जानते है Kreditbee loan eligibility के बारे में।
• आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
• आप की उम्र 21 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होनी चाहिए
• आपके पास कोई income source होना चाहिए ताकि आप इसे दिखा कर लोन ले सके
• आपके पास अपना एक बैंक अकाउंट होना चाहिए
यदि आप ये सब मांग पूरा कर सकते है तो, आप Kreditbee के लिए eligible है।
Kreditbee loan App Documents Required
Kreditbee loan App में वही सब documents की आवश्यकता होती है जो आपसे बैंक या फिर किसी दूसरे लोन देने वाले आर्गेनाइजेशन लेते है। जैसे की -
• PAN card
• Aadhar card
• Passbook Number
• One selfie
Kreditbee loan के प्रकार
Kreditbee Loan App हम सब की सुविधा के लिए इन्होंने लोन को तीन प्रकार में विभाजित किया है। तो अभी हम इनकी चर्चा करेंगे -
Flexi Personal loan
इसमें आप 11000 से लेकर 15000 रुपए तक का लोन ले सकते है। इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा 4 महीने का समय दिया जाता है लोन को रिपेमेंट करने के लिए।
Online Purchase loan
जैसा इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह लोन कुछ खरीदने ले लिए ली जाती है। इसमें आपको 26,300 रुपए तक का लोन 6 महीने के लिए ले सकते है।
Personal loan salaried
आप इसके मदद से 2 लाख रुपए तक का लोन बड़े आसानी से ले सकते है। इसमें आपको पूरा 12 महीने का समय दिया जाता है लोन को सूद समेत वापस करने के लिए। यह लोन केवल Salaried लोगों को दी जाती है, जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है।
Kreeditbee loan Apply Process
तो अब हम बात करने वाले है कि Kreeditbee loan Apply Process के बारे में यानी की आप Kreditbee से loan kaise le sakte hai। तो अगर आपके पास ऊपर बताए गए सारे दस्तावेज है और आप Kreditbee के eligibility को पूरा करते है तो आप लोन ले सकते है। तो चलिए अब जानते है Kreditbee loan apply process के बारे में।
• सबसे पहले आपको playstore से Kreditbee loan App को डाउनलोड कर लेना है।
• डाउनलोड करने के बाद इसे open कर के अपने Google या फिर Facebook account से login कर लेना है।
• उसके बाद आपको लोन की कैटेगरी यानी की kreditbee की किस प्रकार का लोन आपको चाहिए उसे चुन लेना है।
• उसके बाद आपसे आपकी कुछ जानकारी मांगी जाएगी उसे सही से भर देना है।
• फिर आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज देना है।
• इसके बाद आपको फोटो Kyc करने को कहा जाएगा।
• फोटो kyc के बाद आपकी बैंक अकाउंट डिटेल मांगी जाएगी।
• उसके बाद आपकी पूरी इनफॉर्मेशन Review में चले जाएगी।
निष्कर्ष (Kreditbee loan App se loan kaise le)
उम्मीद करता कि, आपको kreditbee से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी। और मैं उम्मीद करता हु की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। Kreditbee से विशेष loan से जुड़ी जानकारी आपको कैसी लगी, आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। यदि आपके पास कोई अन्य loan संबंधी प्रश्न है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं तो आप हमें बता सकते हैं। हम आपके प्रश्न का उत्तर देने का पूरा प्रयास करेंगे।
तो बता दें इसमें आपको बताया गया है कि क्रेफिटबी से लोन कैसे ले। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।