Aether industries | Aether industries Ltd | Aether industries share price target | Aether industries share price target 2030| Aether share price target 2030 | Aether stock price
स्वागत है आपका फिर से एक ने ब्लॉग में। तो यह लेख काफी शानदार होने वाला है क्योंकि आज केमिकल मैन्युफैक्चर करने वाले के बारे में जानने वाले है। तो आज हम बात करने जा रहे है Aether Industries Share Price Target 2030 के बारे में।
इससे पहले की ब्लॉग में हमने Aether industries share price target 2025 का बात किया था। अगर आपने उस लेख को नही पड़ा है तो उसे आप जरूर पढ़े। इससे पहले वाले लेख में हमने एथर इंडस्ट्रीज के फंडामेंटल, यह कंपनी क्या- क्या करती है और फाइनेंशियल ट्रेंड जाना था। इसलिए इस ब्लॉग में हम वह सब की बात नही करेंगे। इसमें सिर्फ समझेंगे की अभी आपको Aether Industries के शेयर में निवेश करना चाहिए या नही। अगर करना चाहिए तो Aether Industries Share Price Target 2030 क्या होगा हम सब कुछ जानेंगे।
यह भी पढ़े :- Best Trading book in hindi
Aether Industries Ltd
जैसा की हम जानते है, एथर इंडस्ट्रीज का आईपीओ 3 जून को भारत के शेयर बाजार में, बीएसई और एनएसई में 9.66% के लिस्टिंग गैन के प्रकाशित हुआ है। ऐसे में यह स्टॉक या शेयर काफी इन्वेस्टर्स का दिल जीत लिया है। ढेर सारे इन्वेस्टर्स इस स्टॉक या शेयर को लंबे समय तक के लिए निवेश करने का सुझाव दे रहे है। पर हां, आपको शेयर मार्केट में हर बार प्रॉफिट हो ऐसा हो नही सकता इसलिए इस कंपनी के भी कुछ नुकसान है -
• कंपनी का सबसे ज्यादा रेवेन्यू इनके टॉप 20 कस्टमर्स से आया था जोकि 73% है और बाकी का 27% रेवेन्यू अन्य कस्टमर्स से आया था। ऐसे में अगर यह कम्पनी आगे चल के किसी बड़े कस्टमर्स को खो देती है तो इसे बहुत नुकसान हो सकता है।
• कम्पनी के पास कोई रॉ मटेरियल का लंबे समय का एग्रीमेंट नही है जिससे को कंपनी मंहगाई और कीमतो में अस्थिरता के कारण कुछ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े :- Intraday Trading kya hai
Aether Industries Ltd Fundamentals
अगर आप एथर इंडस्ट्रीज के फंडामेंटल को देखना चाहते है तो आप पहले वाले पोस्ट जो की हमने 30 अगस्त को डाला था उसमे जा कर देख सकते है।
Aether Industries Share Price Target 2030
इस कम्पनी के 2 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स है जैसा की हमने पहले वाले लेख में बात किया था। एक सूरत में और इनके R&D टीम में 92 पीएचडी साइंटिस्ट और 72 केमिकल इंजीनियर है। कम्पनी ने 3rd प्लांट का निर्माण अगस्त 2022 में सुरु कर लिया था और 4th प्लांट के लिए कंपनी जगह ढूंढ रही है। इससे आप समझ सकते है कि कंपनी आपने भविष्य को लेकर काफी ज्यादा सक्रिय है।
तो ऐसे में Aether Industries Share Price Target 2030 को लेकर मजबूत खरीदने का संकेत दे रही है। एथर इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस टारगेट 2030 की अगर हम बात करे तो यह ₹4000+ ज्यादा निकलकर आ रहा है।
निष्कर्ष
उम्मीद करता हु कि आपको Aether industries share price target 2030 जान कर बहुत कुछ सीखने को मिला होगा। इससे अगले पोस्ट मैं हमने Aether industries share price target 2025 के बारे में बात किया था।
अगर आपको कुछ और इनफॉर्मेशन चाहिए तो आप कॉमेंट कर के पूछ सकते है। और अगर आपको कुछ लगता है की पोस्ट में और भी कुछ इनफॉर्मेशन डालनी चाहिए तो आप कॉमेंट कर के बता सकते है।
यह भी पढ़े :- Aether industries share price target 2025
FAQ
प्रश्न: क्या एथर लंबी समय के लिए अच्छा है?
उत्तर : यह बात आपको आपकी खुद की रिसर्च से पता चलेगा। मेरे ख़्याल से यह स्टॉक अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। एथर को लंबे समय के लिए खरीद कर रखना है या नही यह आप पे निर्भर करता है।
प्रश्न: क्या एथर खरीदने के लिए एक अच्छा स्टॉक है?
उत्तर : खरीदना है या नही ये आप पे निर्भर करता है, शेयर मार्केट में रिस्क काफी ज्यादा होती है। कंपनी के फंडामेंटल को देख कर लगता है की इसे खरीदना चाहिए परंतु कल दिन कोई न्यूज़ आ जाए जिससे इस कंपनी को नुकसान हो जाए इसकी कोई गारंटी नही है।