Best stock market books in hindi - 5 शेयर मार्केट हिंदी बुक
Stock market related books in hindi
स्टोक मार्केट रिलेटेड बुक इन हिंदी - आज मैं आपको जो बुक्स बताऊंगा जिसे आप जरूर पढ़े क्योंकि ये सारे क़िताब बड़े-बड़े इन्वेस्टर अथवा ट्रेडर्स इसको पढ़कर आज शिखर पर है। अगर ये सारे किताबें आपको पसंद आती है तो आप पढ़कर इस ब्लॉग मैं अपना feedback जरूर दे। तो stock market hindi book के बारे मैं जानने के लिए इस blog को पूरा जरूर पढ़े।
तो चलिए देखते है कौन-कौन सी 5 शेयर मार्केट हिंदी बुक जरूरी है - best book explaining stock market
Best stock market hindi book
- The intelligent investor
- Rich Dad Poor Dad
- Bulls Bear and other Beasts
- The Psychology of money
- The Warren Buffett way
The intelligent investor by Benjamin Graham
लेखक - Benjamin Graham
भाषा - Hindi और English
यह जो बुक है Benjamin Graham की book है और The intelligent investor book को इन्वेस्टिंग का बाइबल समझाले जाता है। अगर अपने इन्वेेस्टिंगग ले अंदर ये वाली बुक नही पढ़ी तो इसका मतलब अपने कोई भी बुक नही पढ़ी। इस बुक मैं value investing ke बारे मैं डिटेल मैं बतााया गया है fundamental market के जो भी fundamental है उसके बारे मैं इस बुक मैं डिटेल मैं बताया गया है।- The Intelligent Investor Book in Hindi
Rich Dad Poor Dad by Robert Kiyosaki
लेखक - Robert Kiyosaki
भाषा - Hindi और English
Rich Dad Poor Dad ये बुक Robert Kiyosaki ने लिखी है यह बुक आपने सायद पढ़ी होगी मैं भी इस बुक को 2 बार पढ़ चुका हु। यह बुक पैसा के लिए काम करना और हम कुछ ऐसा काम बनाते है जिसमे पैसा हमारे लिए काम करती है उसके बारे मैं डिफरेंस बताती है । इस बुक को पढ़कर आप finance का अच्छा खासा नॉलेज ले सकते है और इस बुक मैं Asset buliding के बारे मैं बारीकी से बताया गया है जोकि आगे चल के आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। इसको आप पढ़कर wealth create करने का ज्ञान ले सकते है जिससे आप financial independence बहुत जल्दी प्राप्त कर सकते है। तो यह बुक भी आपको जरूर से जरूर पढ़ना चाहिए यह बुक बहुत ही इंपोर्टेंट होगा आपके लिए। - फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस कम उम्र मैं कैसे प्राप्त करे?
Bulls Bear and other Beasts by Santosh Nair
लेखक - Santosh Nair
भाषा - Hindi और English
इस बुक मैं indian stock market की कहानी बताई गई है, जबसे लिबरलाइजेशन हुआ था तब से लेकर सारे impact इसमें बताए गए गई है। लिबरलाइजेशन के बाद जितनी भी घटनाएं घटी है सब कुछ इसमें बताया गया है जिससे आप stock market का अच्छा अनुमान लगा सकते है। यह भी बुक बहुत ही जादा इंपोर्टेंट हो जाता है तो इसे भी जरूर पढ़े। - best book explaining stock market
The Psychology of money by Morgan Hausel
लेखक - Morgan Hausel
भाषा - Hindi और English
इस बुक का नाम अपने जरूर सुना होगा क्युकी इस बुक मैं बहुत ही ज्यादा important concept और पैसे के बारे मैं बहुत ही अच्छे से बताया गया है। इसमें जो है investment से रिलेटेड जो एलिमेंटरी कांसेप्ट से बताया गया है। ये जो Morgan Hausel की book है जिसमे एक investor के सोच को लेकर बहुत ही अच्छी बात की गई है Psychology of money के बारे मे बताया गया है। - share market books hindi free download
The Warren Buffett way by Robert G. Hagstrom
लेखक - Robert G. Hagstrom
भाषा - Hindi और English
अगर आपको लॉग टर्म इन्वेस्टमेंट करना है तो यह बुक जरूर पढ़े। इस बुक मैं warren buffet की सक्सेसफुल स्ट्रेटजीज जो हैं इस बुक मैं बताई गई है ओर कई सारा प्रिंसिपल इस बुक मैं बताई गई है। इस बुक को बहुत सरे इन्वेस्टर पढ़कर अपने जिंदगी में सक्सेस हासिल किया है। इस बुक मैं बहुत सारी इन्वेस्टमेंट से जुड़ी क्वेरीज और अपने इमोशन को कंट्रोल मैं करके इन्वेस्टमेंट करने का तरीका बताया गया है। अगर आप अपना पैसा long term investment करके अपने पैसे पे अच्छा रिटर्न लेना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े। - stock market hindi book pdf
निस्कर्स ( share market hindi book)
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको share market book in hindi पढ़कर सब कुछ आपको समझ आ गया होगा। आप इन किताबों को खरीद कर आप पढ़सकते है जिसे आपको शेयर मार्केट से रिलेटेड डाउट्स क्लियर हो जायेगा जिसे आप अपना पैसा शेयर मार्केट मैं निवेश कर के अच्छा खासा रिटर्न सकते है। शेयर मार्केट के बारे मैं अगर आपको और articles चाहिए तो आप कमेंट कर के बता ले हम और कंटेंट लाने की पूरी कोशिश करेंग।
FAQs
1. शेयर मार्केट कैसे सीखे हिंदी?
- share market kaise seekhe hindi - शेर मार्केट के बारे मैं जानने के लिए आप शेयर मार्केट से रिलेटेड बुक्स पढ़ सकते है जिससे आपको मार्केट का ज्ञान अच्छे से हो जाएगा। Successfull ट्रेडर और स्टॉकर्स ने भी बुक्स पढ़ कर ज्ञान प्राप्त किया था और करते आ रहा है। बुक्स पढ़ना एक अच्छी आदत है जिससे आपका दिमाग का विकास भी होगा और आप शेयर मार्केट को भी अच्छे से समझ जाएंगे। तो आप stock market related books in hindi पढ़ कर आप शेयर मार्केट सिख सकते है।
2. Guide To Indian Stock Market Hindi?
- इंडियन स्टॉक्स या फिर फॉरेन स्टॉक्स किसी भी स्टॉक्स को समझने के लिए आपके पास नॉलेज होना चाहिए जो की आप बुक्स पढ़कर आसनी से समझ सकते है।
3. What is the stock market books india hindi?
- stock market books india hindi - स्टोक मार्केट बुक आपको उपर बता दी गई है जिसको आप पढ़ कर शेयर मार्केट मैं निवेश कर सकते है।
4. Which is the famous books on stock market?
- Famous books on stock market - उपर बताए गए सारे बुक्स स्टोक मार्केट के फेमस बुक्स है। जिसमे मैं आपको हो सके तो सारा बुक्स पड़ने का राय दूंगा पर आप The intelligent investor और Rich Dad Poor Dad को जरूर पढ़े क्योंकि ये बुक्स से आप अपने फाइनेंस के नॉलेज को बढ़ा सकते है।